दल्लीराजहरा – नगर पंचायत चिखलाकसा अंतर्गत कारूटोला, भोयरटोला एवं समीपस्थ ग्राम कुंजामटोला, धोबेदण्ड, कोण्डे, दर्राटोला, बिटाल, हितकसा, झीकाटोला, जाबुडवाही, शेरपार, मुर्चर, मुकादाह एवं अन्य ग्राम की लगभग 30000 हजार ग्रामीणो को रेल्वे लाईन पटरी बिछे होने के कारण लभगभ 4 से 5 किलोमीटर की अतिरिक्त दुरी तय कर आवश्यक कार्य हेतु शहर एवं ग्राम से आवागमन करना पडता है। जिससे ग्रामीणो को बहुत परेशानियां का सामना करना पडता है। कई ग्रामीण के पास साधन नही होने के कारण इतनी लम्बी दुरी पैदल चलने पर मजबुर है। नगर पंचायत चिखलाकसा में कारूटोला , भोयरटोला के मध्य अण्डर ब्रिज बनाने से सभी ग्रामों के ग्रामीणो को आने जाने में सुविधा होगी।
लोगों की सुविधा को देखते हुए नगर पंचायत चिखलाकसा से कारूटोला , भोयरटोला पहुंच मार्ग के मध्य अण्डर ब्रिज बनाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया | पत्र प्रेषित करते समय भिखी मसिया (अध्यक्ष न.पं.चिखलाकसा), विक्रम धुर्वे (सांसद प्रतिनिधि) अब्दुल इब्राहिम सैय्यद (उपाध्यक्ष न.पं.चिखलाकसा) कुंती देवांगन पार्षद आदि उपस्थित रहे |