पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं होने के कारण दो वार्ड की जनता में मची हाहाकार
विगत 3 माह से बोर खराब होने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा पंडित दीनदयाल और दंतेश्वरी वार्ड के निवासी लगभग 200 घरों मैं पेयजल की आपूर्ति होने वाला पंप विगत 3 माह पूर्व खराब हो गया जिससे लगभग दो मां इस बार से गंदा पानी निकलता रहा स्थानीय निवासी गंदे पानी से प्रभावित रहे विगत 1 माह पूर्व या बोर पूरी तरह खराब हो गई जिससे पानी निकलना बंद हो गया इसकी सूचना तत्काल आयुक्त और महापौर जी को दी गई इस बोर्ड को ठीक करने अनेकों प्रयास होते रहे इसके साथ ही दो और बोल भी किया गया मगर सभी में विफलता ही हाथ लगी विगत 1 माह से इन परिवारों के यहां निगम के टैंकर और दीनदयाल वार्ड की पार्षद के निजी टैंकर से दिन रात पानी की आपूर्ति की जा रही है शिव की दोनों वार्ड के पार्षद भाजपा के हैं इसलिए लगातार पेयजल आपूर्ति में भेदभाव किया जा रहा है जिससे दोनों पार्षद को मानसिक प्रताड़ना का सामना पानी की उपलब्धता कराने में हो रही है इस और ना ही महापौर और उनके पी अच्छी सभापति का ध्यान गया अपितु एक बार भी प्रभावित क्षेत्र में दौरा कर वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु कोई पहल नहीं की गई इस हेतु आज दोनों वार्ड के पार्षदों और वार्ड के नागरिकों के द्वारा नगर निगम पहुंचे आयुक्त महोदय को ज्ञापन दिया गया और यह कहा गया कि 5 दिवस में पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं करने पर दोनों वार्ड वासी साथ में आंदोलन हेतु बाध्य होंगे इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्तानेता प्रतिपक्ष संजय पांडे दंतेश्वरी वार्ड पार्षद राजपाल का शेर पंडित दीनदयाल वार्ड पार्षद सविता सुरेश गुप्ता राकेश तिवारी रोशन झा अमर झा सूर्य भूषण सिंह एवं वार्ड वासी मौजूद थे|