छ.ग. मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ का मानदेय राशि बढ़ाने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
1361

कांकेर – अभय शर्मा

28 जनवरी मुख्यमंत्री के कांकेर आगमन पर छ.ग. मध्यान्ह भोजन रसाईया संघ द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रसोईया संघ की दिये जा रहे मानदेय राशि में बढ़ोतरी करने संबंधी ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में रसोईया संघ की समस्याओं को से अवगत कराते हुए रसोईया संघ द्वारा कहा गया कि मध्यान्ह भोजन रसोईया को केन्द्र सरकार द्वारा 1000 रूपयें तथा पूर्व में राज्य शासन द्वारा 200 रूपयें प्रतिमाह दिया जा रहा है । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने ढाई वर्ष पूर्ण हो चुका है इसके बाद भी राज्य सरकार द्वारा रसोईयां की मानदेय राशि में कोई भी बढोतरी नही किया गया है ।

2018 विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में किये गये घोषणा से अवगत कराते हुए कहा गया कि सरकार बनने के बाद रसोइयाओं को कलेक्टर दर लागू करने तथा नियमितीकरण की घोषणा की गयी थी जिसे आज तक लागू नही किया गया साथ ही वर्ष 2019 में राज्य सरकार द्वारा अपने 08 फरवरी 2019 में पेश किये गये बजट में मात्र 300 रूपयें बढ़ाये जाने की घोषणा की गई थी परन्तु अभी तक बढ़ाई गयी राशि रसोईयाओं को प्राप्त नही हो पा रहा है तथा 10 माह के जगह 12 माह मानदेय राशि दिये जाने की मांग की गयी है रसोईयां संघ के समस्याओं पर मुख्यमंत्री के द्वारा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।

रसोईयां संघ की ओर से ज्ञापन जीवन लाल साहू तथा टी.आर. बघेल द्वारा सौंपा गया ।