उद्योग मंत्री ने बाली में छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ होने की जानकारी दी

0
83

शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही बड़ी संस्थाओं को छत्तीसगढ़ आमंत्रित किया
बाली में मंदिर की शिल्पकला और जकार्ता एयरपोर्ट में स्वागत से अभिभूत हुए कवासी लखमा

जगदलपुर। जी-20 एवीपीएन विश्व सम्मेलन में शामिल होने उद्योग मंत्री कवासी लखमा की अगुवाई में इंडोनेशिया गए प्रतिनिधि मंडल की आज कॉन्फ्रेंस के पहले दिन बैठक नीथारलैंड बेस्ड संस्था पोर्टिकस के रीजनल डायरेक्टर सुखमनी सेठी से बाली कन्वेंशन सेन्टर में हुई। चर्चा के दौरान अरुण प्रसाद प्रबंध संचालक सीएसआईडीसी ने राज्य में सस्टेनेबल डेवलपमेंट में हो रहे कायोंर् के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही मंत्री द्वारा विशेषकर बस्तर के क्षेत्र में शिक्षा में हुए सुधार में अनुसंधान पर बल दिया। सुश्री सेठी ने बताया कि झारखंड में पोर्टिकस पहले से ही काम कर रही है और उसका परिणाम अच्छा आ रहा है। मंत्री कवासी लखमा ने इस गु्रप को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया। इसी कड़ी में अमेरिका बेस्ड सनफोर्ड पैक्स संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रिया शंकर से बैठक हुई इसमें उद्योग मंत्री लखमा ने राज्य में चल रहे गोधन न्याय योजना, एनजीजीबी, सीमार्ट, रिपा आदि विषयों पर विस्तार से बताया तथा राज्य में उपलब्ध लघु वनोपज उत्पाद से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए शासन द्वारा किये जा रहे कायोंर् की विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में छत्तीसगढ़ शासन की पहल को विदेश में सराहा गया। इनसे भी राज्य में आने का अनुरोध किया गया ताकि शिक्षा में अनुसंधान तथा सामाजिक आर्थिक उन्नति में किस प्रकार से इस बड़े संस्थाओं का सहयोग लिया जा सके इस पर आगे काम करना है। उद्योग मंत्री कवासी लखमा अपने इंडोनेशिया प्रवास के दौरान एतिहासिक नगरी बाली के उलुवातु मन्दिर के दर्शन किये। इससे पहले 19 जून को इंडोनेशिया पहुंचने पर एयरपोर्ट में उद्योग मंत्री तथा उनके साथ गए सदस्यों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान टीम में सीएसआईडीसी के महाप्रबंधक ओपी बंजारे भी शामिल थे।