दस मिनट में नहीं टिका भाजयुमो का धरना…युवाओं को नहीं मिला बड़े लोगों का समर्थन

0
103

जगदलपुर – भारतीय जनता पार्टी में सब ठीक ठाक है, युवा मोर्चा ने हाता ग्राउंड मामले में धरना प्रदर्शन का तंबू टांगा किंतु वह दस मिनट भी टिक नहीं सका। वहीं भाजपा जिला संगठन ने भी इसे तवज्जों नहीं दिया जिसके कारण यह आंदोलन पूर्व विधायक संतोष बाफना के गुट का आंदोलन बनकर रह गया और तो और इस आंदोलन में स्वयं संतोष बाफना ने दूरी बनाई।

यह धरना प्रदर्शन पूर्व पार्षद अंजू मिश्रा के निवास के सामने हुआ सिर्फ युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव कुछ लोगों के साथ मौजूद रहे और भाजपा संगठन से महामंत्री रामाश्रय सिंह नजर आए जिसके कारण यह धरना-प्रदर्शन हंसी का पात्र बन कर रह गया।

क्या है पूरा मामला

पूर्व विधायक संतोष बाफना ने विज्ञप्ति जारी कर हाता मैदान के संवर्धन पर राशि लेने पर आपत्ति कलेक्टर रजत बंसल के सामने लिखित में जताई है और कांग्रेस पार्टी को घेरने की कोशिश की किंतु इस मामले में विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के महामंत्री हेमु उपाध्याय ने उल्टे पूर्व विधायक संतोष बाफना को कटघरे में खड़ा कर दिया ?