एसकेएमएस के नेता कँवलजीत सिंह मान 5 फरवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज से लोएस खदान समूह के कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की जिस पर डायरेक्टर इंचार्ज ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात को रखा सर्वप्रथम मैंने उनसे कहा कि कर्मचारियों का का वेतन समझौता जल्द से जल्द कर दिया जाए क्योंकि कर्मचारी प्रबंधन के रवैए से काफी नाराज हैं इस पर डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा कि प्रबंधन शीघ्र से शीघ्र सम्मानजनक वेतन समझौता करना चाहता है –
राजहरा अस्पताल में एंबुलेंस की समस्या को देखते हुए डायरेक्टर इंचार्ज ने यह वादा किया है कि जून माह तक नई एंबुलेंस राजौरा अस्पताल में आ जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि रेफर होने वाले कर्मचारियों को अब अपनी छुट्टी लेने की आवश्यकता नहीं है प्रबंधन ऐसे कर्मचारियों के लिए स्पेशल लीव देने के लिए आदेश जारी करेगा |
लौह अयस्क खदान समूह के समस्त ठेका श्रमिकों के लिए C. L/E.L/F.L .की सुविधा लागू करने के लिए प्रबंधन सर्कुलर जारी करेगा इसका लाभ सभी ठेका श्रमिकों को प्राप्तहोगा।
कर्मचारियों की reward स्कीम की राशि mines को दे दी गई है शीघ्र ही कर्मचारियों को यह राशि दी जाएगी |
जिन कर्मचारियों ने मेडिकल एवं एजुकेशन के आधार पर भिलाई में क्वार्टर आवंटन हेतु आवेदन किया है उन सभी कर्मचारियों के आवेदन को डायरेक्टर इंचार्ज के द्वारा कार्यालय में भेजने हेतु दिशा निर्देश जारी किया है शीघ्र ही इन कर्मचारियों को क्वार्टर आवंटन हेतु डायरेक्टर इंचार्ज का अनुमोदन मिल जाएगा |
इसी के साथ ही लौह अयस्क खदान समूह के श्री तापन सूत्रधार एवं महाप्रबंधक कार्मिक श्री एस के सोनी के द्वारा खदान में कार्यरत माइनिंग मेट बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं दिल्ली खदान मैं कार्यरत मैकेनिकल विभाग के कर्मचारियों के प्रमोशन संबंधित समस्या का भी समाधान निकाल लिया गया है जिसका लाभ कर्मचारियों को शीघ्र मिलेगा |
लौह अयस्क खदान समूह के समस्त ठेका श्रमिकों के लिए उनके विभिन्न अलाउंस दिलाने हेतु एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसका निर्णय भी शीघ्र हो जाएगा।