एसकेएमएस के नेता ने डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र से खदान समूह के कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की

0
979

एसकेएमएस के नेता कँवलजीत सिंह मान 5 फरवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज से लोएस खदान समूह के कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की जिस पर डायरेक्टर इंचार्ज ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात को रखा  सर्वप्रथम मैंने उनसे कहा कि कर्मचारियों का का वेतन समझौता जल्द से जल्द कर दिया जाए क्योंकि कर्मचारी प्रबंधन के रवैए से काफी नाराज हैं इस पर डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा कि प्रबंधन शीघ्र से शीघ्र सम्मानजनक वेतन समझौता करना चाहता है –

राजहरा अस्पताल में एंबुलेंस की समस्या को देखते हुए डायरेक्टर इंचार्ज ने यह वादा किया है कि जून माह तक नई एंबुलेंस राजौरा अस्पताल में आ जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि रेफर होने वाले कर्मचारियों को अब अपनी छुट्टी लेने की आवश्यकता नहीं है प्रबंधन ऐसे कर्मचारियों के लिए स्पेशल लीव देने के लिए आदेश जारी  करेगा |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

लौह अयस्क खदान समूह के समस्त ठेका श्रमिकों के लिए C. L/E.L/F.L  .की सुविधा लागू करने के लिए प्रबंधन सर्कुलर जारी करेगा इसका लाभ सभी ठेका श्रमिकों को प्राप्तहोगा।

कर्मचारियों की reward स्कीम की  राशि mines को दे दी गई है शीघ्र ही कर्मचारियों को यह राशि दी जाएगी |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

जिन कर्मचारियों ने मेडिकल एवं एजुकेशन के आधार पर भिलाई में क्वार्टर आवंटन हेतु आवेदन किया है उन सभी कर्मचारियों के आवेदन को डायरेक्टर इंचार्ज के द्वारा कार्यालय में भेजने हेतु दिशा निर्देश जारी किया है शीघ्र ही इन कर्मचारियों को क्वार्टर आवंटन हेतु डायरेक्टर इंचार्ज का अनुमोदन मिल जाएगा |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

इसी के साथ ही लौह अयस्क खदान समूह के  श्री तापन सूत्रधार  एवं महाप्रबंधक कार्मिक श्री एस के सोनी के द्वारा खदान में कार्यरत माइनिंग मेट बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं   दिल्ली खदान मैं कार्यरत मैकेनिकल विभाग के कर्मचारियों के प्रमोशन संबंधित समस्या का भी समाधान निकाल लिया गया है जिसका लाभ कर्मचारियों को शीघ्र मिलेगा |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

लौह अयस्क खदान समूह के समस्त ठेका श्रमिकों के लिए उनके विभिन्न अलाउंस दिलाने हेतु एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसका निर्णय भी शीघ्र हो जाएगा।