सप्त ऋषि हमारे संस्कृति के स्तंभ – संत राम बालक दास जी

0
484

प्रतिदिन की भांति ऑनलाइन सत्संग का आयोजन सीता रसोई संचालन ग्रुप में पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास जी के द्वारा किया गया, इसमें सभी भक्तगण जिज्ञासु सम्मिलित होकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किये |

आज की सत्संग परिचर्चा में पाठक परदेसी जी ने जिज्ञासा रखी कि सप्त ऋषियों में अगस्त्य ऋषि के विषय में प्रकाश डालने की कृपा हो, बाबाजी ने बताया कि सप्त ऋषि हमारे संस्कृति के वे स्तंभ है जिनके द्वारा कहीं आयुर्वेद तो कहीं सामवेद कहीं चार वेदों तो कहीं भौतिक विज्ञान तो कहीं भाषा विज्ञान तो कहीं भुषा विज्ञान सभी को प्रभावित किया गया सप्तर्षियों में प्रमुख हैं कश्यप, अगस्त्य , वशिष्ट, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि और भारद्वाज हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

जिनकी अपनी अपनी उपलब्धियां है अगस्त्य ऋषि के विषय में यह कहा जाता है कि अगस्त्य ऋषि ने एक बार पूरे समुद्र को सोख लिया था अगस्त्य ऋषि की इस विषय पर कथा आती है कि एक बार पीपलीका प्रजाति की चिड़िया, अपने अंडे दे रही थी तब समुद्र के प्रवाह में वह समुद्र में चले गए, उसने महान समुद्र से बहुत विनती की कि आप सबल है समर्थ है मैं बहुत छोटी और असहाय हूं आप मुझे मेरे बच्चे वापस कर दीजिए समुद्र में अहंकार बस उसकी बात नहीं सुनी और उसके बात ना सुनकर उसे उपेक्षित छोड़ दिया वह सब के पास जाकर गुहार लगाती रही परंतु किसी उसकी नहीं सुनि अगस्त्य मुनि ईश्वर की प्रेरणा से उसी और से गुजर रहे थे वहां उसने उस चिड़िया का यह हाल देखा और उससे पूछा कि तुम क्यों इस तरह दुखी हो तब उस चिड़िया ने अपना सब हाल उन्हें सुनाया तब अगस्त्य ऋषि ने अपने तप से समुद्र को प्रकट होने की आज्ञा दी एवं समुद्र को उसके अंडे वापस करने के लिए कहा तब समुद्र ने कहा कि यह तो मेरा प्रतिदिन का कार्य है तब ऋषि ने कहा कि अन्याय कई बार होता है वह महत्व नहीं रखता परंतु जब कोई उसका विरोध करता है, वह महत्व रखता है , और यह चिड़िया तो अपने ऊपर हुए अन्याय का विरोध कर ही रही है आप से गुहार भी लगा रही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

अतः आपको इनके बच्चे वापस कर देना चाहिए परंतु अहंकार वश समुद्र ने ऋषि की बात नहीं मानी और अगस्त्य ऋषि ने क्रोधित होकर उन्हें अपने अंदर पान कर लिया और देवताओं के आह्वान पर उन्हें अपने एक कान से वापस भी किया और चिड़िया के बच्चे भी सुरक्षित हुए , तथा समुद्र का अहंकार भी चूर-चूर हो गया इससे हमें प्रेरणा मिलती हैं की चाहे हम कितने भी छोटे हो असहाय हो परंतु कभी भी अन्याय को सहन नहीं करना चाहिए उसके खिलाफ आवाज अवश्य उठानी चाहिए कभी ना कभी कोई ना कोई हमारा साथ तो अवश्य देगा हो सकता है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

भविष्य में अगस्त से जैसे महान पुरुष भी प्राप्त हो जाए भगवान इस राह में हमेशा हमारा साथ देते हैं इसीलिए कभी भी अन्याय को हमें सहन नहीं करना चाहिए अगस्त्य मुनि वही हुए थे जो कुंभज ऋषि के नाम से भी प्रसिद्ध थे कुंभज ऋषि वह महान रामायण ज्ञाता और ज्ञानी थे जिनके पास कथा सुनने स्वयं भगवान शंकर आते थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png


वे महान रामायण के ज्ञाता अगस्त्य मुनि हुए
इस प्रकार आज का सत्संग पूर्ण हुआ
जय गौ माता जय गोपाल जय सियाराम