बिग ब्रेकिंग बालोद जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में कमी आने का नाम ही नहीं ले रहा है आज बालोद थाना क्षेत्र के करहीभदर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, दुर्घटना में नंदकिशोर ठाकुर नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहां सवार दूसरा व्यक्ति पिलेश्वर निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 24 एन 4887 में सवार थे।सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार द्वारा घटना को अंजाम दिया गया
दुर्घटना में घायल युवक को इलाज में के लिए नजदीकी के एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है। अज्ञात वाहन की खोजबीन की जा रही है।