जगदलपुर अक्सर शांत चित्त रहने वाले बस्तर के युवा सांसद का रौद्र रूप आज पखनार में देखने को मिला। पखनार अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर बिफर पड़े। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
बस्तर जिला के अंतिम छोर में बसे सुदूर ग्राम पखनार पंहुचकर सांसद महेश कश्यप ने जनता की समस्याएं सुनी। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने तत्काल समस्याओं के निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस बीच सांसद कश्यप अचानक पखनार के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए। वहां उन्हें भारी अव्यवस्था नजर आई। अस्पताल की हालत देख सांसद महेश कश्यप तमतमा उठे। उन्होंने मौजूद डॉक्टरों और स्टॉफ को फटकार लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में अब ऐसा ढर्रा नहीं चलेगा, अस्पताल की व्यवस्था सुधारें और अपने कामकाज का तरीका बदलें।