बैंक से निकला जाली नोट, बैंक मैनेजर नही दे रहे है कोई सफाई

0
360

सतर्क रहें अब एटीएम से निकलते है जाली नोट, सवाल यह कि अब बैंक वाले ही खफा रहे है जाली नोटों को
अमरेश झा, कोंडागांव

कोंडागांव :- कोंडागांव जिला मुख्यालय में एक ऐसा मामला सामने आया है जिन्हें गुनाह ना करने बाद भी जाली नोट के चक्कर मे अपने 500 रुपये गवांने पड़ गए ।

गौरतलब है कि कोंडागांव मुख्यालय के ऐक्सिस बैंक में लगे एटीएम में पैसे निकालने गए एक स्थानीय ने रकम निकालने के लिए जब विधिवत प्रणाली किया तो पैसे निकालने के बाद उन्हें एक नोट पर शक हुआ तो उन्होंने ऐक्सिस बैंक के ब्रान्च मैनेजर को इसके बारे में जानकारी दी और जाली नोट के बारे में अवगत कराया गया और पुलिस को भी इसकी जानकारी दिया गया।

अब यह इस मामले को इंगित करती है कि बैंक प्रबंधन की चुप्पी दर्शा रही है कि बैंक की संलिप्तता भी कंही ना कंही इसमें दर्शित हो रही है। बाकी उक्त बैंक की महिमा मंडन तो पहले से ही जग जाहिर है। अब क्या आगे भी इस तरह के ग्रामीण ठगे जायेगे यह कहना अब मुश्किल होगा?