चण्डी मंदिर में चोरी करने वाले चोर गिरोह का खुलासा

0
279

मामला थाना गुण्डरदेही क्षेत्र का प्रार्थी खोरबारहा राम कंवर पिता स्वर चतुर सिंह कंवर उम्र 62 वर्ष साकिन वार्ड न0 5 नदिया पारा गुण्डरदेही ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.03.2022 के 20.30 बजे से 04.03.2022 के 06.30 बजे के मध्य चण्डी मंदिर वार्ड न0 5 गुण्डरदेही में अज्ञात आरोपी द्वारा मंदिर में घुसकर सोने 03 नग चांदी का मुकुट, 02 नग चांदी का झुमर, 02 नग चांदी का चाबी रिंग, 01 नग चांदी का माला, दो नग सोने का बडा लॉकेट, 09 नग सोने का छोटा लॉकेट, 03 नग सोने का नथनी जुमला 45100 रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्रमांक 52/2022 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन राम ठाकुर के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम बालोद के मार्गदशन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गुण्डरदेही सोनसाय मौर्य के पर्यवेक्षण पर थाना प्रभारी गुण्डरदेही भानु प्रताप साव, थाना प्रभारी देवरी नवीन बोरकर के नेतृत्व पर विशेष टीम गठित कर अज्ञात चोर की पता तलाश हेतु सायबर सेल बालोद से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर प्रकरण के आरोपी की पता तलाश हेतु टीम रवाना किया गया। संदेही आरोपी जितेन्द्र् कुमार सोनकर पिता लालजी सोनकर उम्र 35 वर्ष साकिन तेंदुआकला थाना मेजा जिला प्रयागराज उ0प्र0 से घटना के सम्बंध में बारीक से पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को चंण्डी मंदिर से सोने चांदीके जेवरात आरोपी मोहम्मद अकरम नियाजी और राजीव देवांगन निवासी हटरी बाजार गुण्डरदेही के साथ मिलकर चोरी करना जुर्म स्वीकार किए है। आरोपी मोहम्द अकरम नियाजी से चोरी किये गये एक पुराना सोने का लॉकेट वजनी 1.480 ग्राम कीमती 7500 रूपये और आरोपी राजीव देवागंन से एक पुराना सोने का लॉकेट वजनी 1.390 ग्राम कीमती 7000 रूपये बरामद किया गया। मामले में सोने चांदी के अन्य मशरूका को आरोपी जितेन्द्र कुमार सोनकर से बरामद करने के लिए पुलिस पार्टी प्रयागराज उ0प्र0 रवाना किया गया है। मामले के आरोपीगण 1. मोहम्माद अकरम निजामी पिता मोहम्मद सफीक उम्र 27 वर्ष साकिन गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही 2. राजीव देवांगन पिता मोतीलाल देवागंन उम्र 19 वर्ष साकिन हटरी बाजार वार्ड न0 10 गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त प्रकरण में चण्डी मंदिर गुण्डरदेही के चोरी के आरोपी को पकडने में ‍ निरीक्षक भानुप्रताप साव थाना प्रभारी गुण्डरदेही, निरीक्षक नवीन बोरकर थाना प्रभारी देवरी, सउनि प्रदीप तिवारी, प्र0आर0 भुनेश्वर मरकाम, विश्वजीत साहू, आर0 राहुल मनहरे, योगेश सिन्हा, मिथलेस यादव, सुमीत पटेल, वरूण कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।

नाम आरोपीगण –

1. मोहम्मवद अकरम निजामी पिता मोहम्मद सफीक उम्र 27 वर्ष साकिन गुण्डरदेही
2. राजीव देवांगन पिता मोतीलाल देवागंन उम्र 19 वर्ष साकिन हटरी बाजार वार्ड न0 10
गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद