कुसुमकसा डौंडी लोहारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनोज मरकाम ने कुसुमकसा में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास व कन्या आश्रम का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,साथ ही बालक छात्रावास भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए छात्रावास को अस्थायी संचालन के लिए ग्राम कुसुमकसा के अटल समरसता भवन का निरीक्षण किये
व ग्राम पंचायत व सहायक आयुक्त कार्यालय से अस्थायी छात्रावास संचालन के लिए अनुमति लेने के निर्देश छात्रावास अधिछक योगेंद्र ठाकुर को दिए ,अनुविभागीय अधिकारी बालक छात्रावास का निरीक्षण के दरम्यान उपस्थित बच्चों से अध्ययन के सम्बंध में चर्चा कर छात्रावास में मिलने वाले नाश्ता ,भोजन ,सोने के लिए पलँग,गद्दा सहित शासन से मिलने वाली अन्य सुविधाओं के क्रिन्यावयन की जानकारी ली,व छात्रावास भवन का जायजा लिया ,कन्या आश्रम का निरीक्षण के दरम्यान कन्या आश्रम के बालिकाओं से प्रतिदिन मिलने वाले नाश्ता व दोनों समय के भोजन के सम्बंध में
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
जानकारी ली बच्चों ने भरपेट अच्छा नाश्ता व भोजन मिलने की बात कही ,बच्चों उनके अध्यापन के साथ सोने के लिए पलँग ,गद्दा,बेडशीट,मच्छरदानी व बाथरूम की सुविधा की जानकारी ली व कन्या आश्रम के कमरों का निरीक्षण किया ,कन्या आश्रम अधिछिका अंजली मंडावी ने कन्या आश्रम के कमरों में कही कही पानी अंदर आने व भवन के विद्युत लाइन जर्जर होने की समस्या की जानकारी दी ,जिस पर अनुविभागीय अधिकारी ने इंजीनियर को भेजकर भवन का मुआयना कराकर जल्द काम कराने की बात कही ,इस अवसर पर विनय देवांगन नायब तहसीलदार ,संजय बैस जनपद सदस्य ,अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ,नितिन जैन ,खोमन साहू ,पटवारी कुसुमकसा उपस्थित थे