किरण देव ने रायगढ़ा के गुनपुर में ली चुनावी सभा

0
27

जगदलपुर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर के विधायक किरण देव ओड़िशा के अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन रायगढ़ा जिले के गुनपुर में भाजपा प्रबंधन समिति की बैठक लेकर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से चुनावी स्थिति की जानकारी ली तथा भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने की रणनीति पर चर्चा की। प्रबंधन समिति के बैठक के पश्चात रायगढ़ जिले के गुनपुर क्षेत्र के भुलुनसुंडा ग्राम में पहुंच वहां के ग्रामवासियों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। किरण देव ने नरेंद्र मोदी जी के देश के लिए किए गए विकास कार्य एवं योजनाओं को ग्राम वासियों के साथ साझा किया। इस सभा में हजारों की संख्या में ग्रामवासी एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।