शिक्षा की समस्याओं के समाधान विषय पर शिक्षा महाविद्यालय कांकेर में हुई कार्यशाला

0
18
  • विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का किया गया समाधान

कांकेर शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय कांकेर में एक दिवसीय कार्यशाला 12 अगस्त को आयोजित की गई। समकालीन भारतीय शिक्षा की समस्याओं का समाधान विषय पर आधारित इस कार्यशाला का उद्घाटन डॉ. पल्लवी क्षीरसागर ने किया। मार्गदर्शन के लिए शिक्षाविद एवं विशेषज्ञ के रूप में डाइट कांकेर के सेवानिवृत्त प्राचार्य सीआर सोनवानी एवं सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पूर्वा शर्मा ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना पश्चात संस्था की प्राचार्य डॉ. पूर्वा शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि डॉ. पल्लवी क्षीरसागर ने कार्यशाला की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए इस महाविद्यालय में प्रशिक्षार्थियों से रूबरू चर्चा करने पुनः दोबारा आने की बात कही। विषय विशेषज्ञ टीआर सोनवानी एवं टीआर साहू ने कार्यशाला की महत्ता को रेखांकित किया। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय कांकेर के 50 प्रशिक्षार्थियों के पांच ग्रुप बनाए गए थे, जिन्होंने बारी-बारी से अपना पेपर प्रजेंट किया। प्रश्नकाल में अन्य प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रश्न भी किए गए तथा विशेषज्ञों ने इसकी समीक्षा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. आस्था शर्मा के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. कृष्णमूर्ति शर्मा, दिनेश साहू, रामरुद्र गिरि, डेमिन साहू, उषा किरण, शोभित कोर्राम, कमलेश एक्का, वासुदेव मंडावी सहित सुनीता एवं मंगत राम का कार्य सराहनीय रहा।