दर्जनों ग्रामीण कांग्रेस में शामिल

0
52


सीएम बघेल, विधायक जैन के कार्यों का असर
आड़ावाल के सरपंच समेत 50 से ज्यादा ग्रामीणों ने थामा दामन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितकारी नीतियों व लोक कल्याणकारी योजनाएं तथा क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का जादू अब लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है. इसका असर यह होने लगा है कि लोग दूसरी पार्टियों से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थामने लगे हैं. आड़ावाल के भी दर्जनों ग्रामीणों ने ऐसा ही कदम उठाया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं तथा संसदीय सचिव रेखचंद जैन द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीणों के हितार्थ कराए जा रहे कार्यों व विकास योजनाओं से प्रभावित होकर आड़ावाल की सरपंच जयंती कश्यप सहित 50 से अधिक ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया.

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने फूल माला और कांग्रेसी गमछा पहनाकर उन्हें कांग्रेस प्रवेश करवाया. कांग्रेस प्रवेश करने वालों में महिलाएं व युवा शामिल हैं.

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे कर्मठ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जकी जनहितैषी नीतियों के कारण आज छत्तीसगढ़ का चहुमुखी विकास हो रहा है. कांग्रेस की रीति नीति से लोग लगातार प्रभावित हो रहे हैं. आज कांग्रेस प्रवेश करने वाले सभी लोगों का मैं कांग्रेस परिवार में स्वागत करता हूं तथा यह आशा करता हूं की वे कांग्रेस की रीति नीति के अनूरूप कार्य करेंगे.

कांग्रेस प्रवेश करने के पश्चात सरपंच आड़ावाल श्रीमती जयंती कश्यप ने कहा कि वे पिछले 15 सालों से भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता रही हैं, पर भाजपा की सरकार ने पिछले पंद्रह सालों में जो कार्य नहीं किया आज कांग्रेस सरकार ने साढ़े तीन सालों में ही उससे तीन गुना अधिक कार्य कर दिखाया है. संसदीय सचिव रेखचंद जैन जिस तरह से बिना भेदभाव के हर ग्राम पंचायत में विकास कार्य करा रहे हैं उससे प्रभावित होकर वे अपने साथियों के साथ कांग्रेस प्रवेश कर रही हैं तथा कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार कार्य करेंगी. इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य ज्योति राव नायडू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र साहनी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एल मोहन राव, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, पार्षद सूर्या पाणी, इंटक के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, वरिष्ठ नेता उप्पल नायडू, उप सरपंच अमित दास, अभय प्रताप सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.