छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सद्‌बुद्धि के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल बस्तर ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

0
133

जगदलपुर : बस्तर जिले के समस्त प्रखंडों ,नगरों में मंगलवार को प्रांतीय आह्वान पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जगदलपुर नगर में पंचमुखी हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ, जिसमे बजरंगियों की भीड़ इतनी थी की सड़क जाम की स्थिति बन गयी, किंतु एंबुलेंस के आने पर बजरंगियों ने सड़के खाली कर बजरंगदल के ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा संस्कार को प्रदर्शित किया । जिला संयोजक घनश्याम नाग ने कहा भूपेश बघेल के बजरंगियों के उपर प्रश्न करने से पूर्व उन्हें पता होना चाहिए की बजरंगी कौन है, और उनका त्याग क्या है ।

आज सनातन समाज का प्रत्येक हिन्दू बजरंगी है और वह त्याग अनुशासन, सेवा के मार्ग पर सदैव तटस्थ है l जिनका अपमान प्रतिष्ठित पद पर रहकर करना हिंदू समाज को आघात पहुंचाना है । निश्चित ही सद्बुद्धि प्राप्त होने उपरांत हिन्दू समाज से मांगी जानी चाहिए। इसी तरह बस्तर जिले के सभी प्रखंडो में बस्तर,बकावंड,तोकापाल ,नगरनार, नानगुर क्षेत्रों में भी हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। रहे उपस्थित विहिप जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार,जिला सेवा प्रमुख देवेंद्र कश्यप,सहसंयोजक रामचंद्र पुजारी,जिला गौ रक्षा मुन्ना बजरंगी, नगर अध्यक्ष पवन राजपूत नगरनार अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, बकावंड उपाध्यक्ष गगन यादव, मंत्री सूरजचंदेल व विष्णु ठाकुर सह मंत्री गौरव ठाकुर ,नगर अर्चक् पुरोहित रूपेश त्रिपाठी,नगर प्रचार सुमित गुप्ता नगर संयोजक विक्रम ठाकुर सहसंयोजक भवानी चौहान,साप्ताहिक मिलन प्रमुख योगेश रैली,सह सुरक्षा शुभम सिंह ,सह गौ रक्षा रवि नेताम व सुदेश,सुंदर ,हालेंद्र नाग,नगर विधार्थी देव यादव मनीष ठाकुर, रोहित, विवेक सोनवानी, शत्रुघ्न, पवन राजा,अंशु नाग,तमिश नायडू, लक्की वसवानी, वम्शी राव,लखन सेना व विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल, मातृशक्ति, स्थानीय सनातनी उपस्थित थे।