- ट्रैफिक जाम के लिए शराब दुकान भी जिम्मेदार
जगदलपुर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने जगदलपर विधायक, महापौर और भाजपा पार्षद दल द्वारा चांदनी चौक की वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था को खत्म करने की पहल का स्वागत करते हुए चांदनी चौक से तत्काल अंग्रेजी शराब दुकान को भी कहीं और व्यवस्थित करने की मांग की है।
जावेद ने कहा है जगदलपुर विधायक, महापौर और भाजपा पार्षद दल ने प्रशासन द्वारा बनाई गई वन- वे ट्रैफिक व्यवस्था को हटाने के लिए जो तत्परता दिखाई है, उसका हम स्वागत करते हैं परंतु भाजपा के नेता यह भी जानते हैं आज चांदनी चौक में जो ट्रैफिक की अव्यवस्था बनी हुई है, उसके लिए चांदनी चौक स्थित शराब की दुकान जिम्मेदार है। शराब दुकान की वजह से लगातार चांदनी चौक और उसके आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। शराब दुकान में लोडिंग और अनलोडिंग के लिए भारी वाहनों का प्रवेश होता है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है। रोज शाम होते ही शराब प्रेमियों का जमावड़ा लगने की वजह से आमजन को आने जाने में बड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ता है और बार-बार वहां पर यातायात बाधित भी होता है। जावेद ने कहा कि प्रदेश और नगर की भाजपा सरकार जनता की आवाज को सुनने के लिए जनता के विरोध और दबाव के बाद तत्पर हुई है। प्रशासन द्वारा बनाए गए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था का पुरजोर विरोध जगदलपुर के व्यापारी एवं जनता और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने किया था। विरोध को देखते हुए भाजपा की सरकार ने इस वन-वे ट्रैफिक को हटाने के लिए तत्परता दिखाई, लेकिन पिछले कई वर्षों से चांदनी चौक स्थित शराब दुकान को हटाने के लिए भी लगातार शहर के महिला समूह, सामाजिक संगठन, विभिन्न व्यापारी संगठन, युवा एवं जागरूक लोग तथा स्वयं भाजपा के अनेक नेता आवाज उठा चुके हैं। ऐसे में क्या जगदलपुर के विधायक, महापौर और भाजपा पार्षद दल इस आवाज को भी सुनेंगे और जैसी तत्परता वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था को हटाने के लिए दिखाई गई है वैसी ही तत्परता शराब दुकान को भी हटाने के लिए दिखाएंगे?जावेद ने मांग की है कि जैसी तत्परता भाजपा के नेताओं ने वन- वे को हटाने के लिए दिखाई हैं वही तत्परता चांदनी चौक से शराब दुकान को भी हटाने के लिए तत्काल दिखाएं। ताकि प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जो पहल की जा रही थी उस पहल का परिणाम सामने आए और शहर की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो सके।