- सिंधी प्रीमियर लीग फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता
जगदलपुर सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतिगोगिता में शुक्रवार को 13 वां मैच शहीद कृष्णदास टाइटंस एवम साई लालदास चैलेंजर्स टीम के बीच खेला गया। बारिश के चलते दोनों मैच 8-8 ओवरों के खेले गए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कृष्ण दास टाइटंस की टीम के चारों मुख्य बल्लेबाज जल्द ही आउट हो गए। टीम 8 ओवरों में केवल 51 रन ही बना पाई।साई लालदास चैलेंजर्स के नरेश आडवाणी ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साई लालदास चैलेंजर्स टीम ने ये लक्ष्य केवल ओवर 5 ओवर 2 बॉल में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।आकाश मटलानी ने 17 गेंदों पर 25 रन नाबाद बनाए। आकाश मैन ऑफ द मैच रहे। सिंधी प्रीमियर लीग का 14 वा मैच संत कंवर राम टीम एवं साई युधिष्ठिर लाल टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने साई युधिष्ठिर लाल टीम ने 8 ओवरों पर 5 विकेट खोकर 66 बन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत कवर राम टीम ने रोमांचक मैच में 2 गेंद पहले रन चेस कर लिया। कप्तान विशु वाधवानी ने 23 रन बनाए एवं एक विकेट भी लिया। विशु मैच ऑफ द मैच रहे।