संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से मृत दो छात्रों के परिजनों को मिली दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता

0
53

मृत छात्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक सौंपते हुए ढांढस बंधाया छात्र बीमा दुर्घटना योजना के तहत प्रदान की गई एक – एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दरभा विकास खंड के ग्राम सेड़वा के आकस्मिक निधन हुए कक्षा 6 वीं के दिव्यांग छात्र स्व देवा की माता श्रीमती भागवती पति लक्ष्मण को एक लाख एवं शा उ मा विधालय छिंदबहार के कक्षा 10 वीं की छात्रा मावलीपदर निवासी स्व खुखदेई के भाई गोंचू कश्यप को छात्र बीमा दुर्घटना दावा भुगतान का एक लाख रुपए का चैक प्रदान किया

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप आकस्मिक दुर्घटना में मृत छात्रों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है पूर्व में जहां मृत छात्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए वर्षों तक चक्कर लगाना पड़ता था अब हमारी सरकार में तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश प्रदान की गई है इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह खंड शिक्षा अधिकारी दरभा राजेश उपाध्याय,सी एस सी महेन्द्र नायक शिक्षक राजकुमार वैभव उपस्थित रहे