दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन में कार्यरत सफाई कर्मचारी के शोषण विरुद्ध रेल श्रमिक यूनियन व सफाई कर्मचारियों द्वारा आमरण अनशन दिनांक 31-03-2022 को सूबह 11 बजे से रेलवे स्टेशन दल्लीराजहरा के सामने किया गया जिसमे उप मुख्य श्रम आयुक्त के नाम से 6 सूत्रीय मांग रखा गया जिसमे सफाई कर्मचारियों ने Sr. DCM प्रथम नियोक्ता वरि.मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द.पूर्व मध्य रेलवे रायपुर का संरक्षण प्राप्त डायनामिक सर्विस कोलकता कर्मचारियों को न तो शासकीय दर पर पाराश्रमिक दिया जा रहा हैं और न ही साप्ताहिक विश्राम दिया जा रहा हैं, दिनांक 27-03-2022 को क्षेत्रीय श्रम आयुक्त के समक्ष पुराने 6 सफाई कर्मचारियों को काम पर रखने हेतु बनी सहमती के बाद भी ठेका प्राप्त डायनामिक सर्विसेस कोलकता पुराने 6 कर्मचारियों को आज तक काम पर नहीं लिया, जिसे फलस्वरूप शोषण के विरुद्ध रेल श्रमिक यूनियन को आमरण अनशन अप्रत्याशित कदम उठाना पड़ रहा हैं

रेल श्रमिक यूनियन की मांग
रायपुर मण्डल के D&E स्टेशनों पर कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को शासकीय दर 437/-रुपये की दर से भुगतान हो और बकाया राशि का त्वरित भुगतान हो वर्तमान समय में डायनामिक सर्विसेस 210/- दर पर भुगतान कर रहा हैं सभी सफाई कर्मचारियों को माह में 26 दिन कार्य करवाया जाय और आज तिथि तक विश्राम दिवस पर किए गए कार्य का OT भुगतान हो,पुराने 6 कर्मचारियों को तत्काल काम पर वापस लिया जाय,गुदुम स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाय और रेलवे द्वारा सफाई कर्मचारी राजेंद्र को 437/-की दर से बकाया राशि का भुगतान किया जाय,दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन पर और मरोदा तथा बालोद रेलवे कालोनी में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढाई जाय, प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड के आदेशानुसार माल गाड़ी के डिब्बों को पालीथिन से कवर भेजने की व्यवस्था की जाय

आमरण अनशन स्थगित
उप मुख्य श्रम आयुक्त (के0) द्वारा रेलवे श्रमिक यूनियन को 18.04.2022 को 11 बजे रायपुर में विस्तृत चर्चा हेतु लिखित में आश्वसन दिये जाने के पश्चात् स्थगित किया गया

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

