दीपक बैज और पूनम बैज ने गढ़िया में किया मतदान

0
65

लोहंडीगुड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज विकासखंड में मतदान हो रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद दीपक बैज ने भी अपनी धर्मपत्नी पूनम बैज के साथ लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सहभागिता दी। दीपक बैज और पूनम बैज ने अपने गृहग्राम गढ़िया के मतदान केंद्र क्रमांक 102 में जाकर मतदान किया। बैज दंपत्ति ने मतदान केंद्र में बनाए गए सेल्फी जोन में जाकर अपनी तस्वीर भी ली।