नारायणपुर विधानसभा में जल जीवन मिशन में एक करोड़ 57 लाख के कार्यों का भूमिपूजन

0
50

भानपुरी l नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला ग्राम चमिया में लागत 90. 39 लाख और कुरुषपाल में लागत 66.49 लाख का भूमिपूजन किया इस दौरान चंदन कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि हर घर में पेयजल पहुंचाने का उद्देश्य है सरकार ने जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की है। सरकार की महती योजना जल जीवन मिशन को लेकर सरकार गंभीर है। शासन स्तर पर लगातार जल जीवन मिशन के तहत कार्य की समीक्षा की जा रही है। जिसके तहत पानी टंकी और पाइप लाइन बिछाई जाएगी। पेयजल विस्तार को लेकर विकासपरक कार्य होने से वनांचल के रहवासियों को काफी राहत मिलेगी।और जल जीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उन सभी परिवारों को घर में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना जिन्हें पानी जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है।अब इस योजना से लाभान्वित होंगे । इस मौके पर सरपंच तरुण बघेल, कवल सिह ठाकुर, सरपंच कुरुषपाल सिंधु राम कश्यप, धरमु राम कश्यप, सुखदेव बघेल, बुदरू राम बघेल, मगलू राम जायसवाल, गायत्री बघेल, हेमबत्ती ठाकुर, ओसा ठाकुर, भानपुरी कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष लखेश्वर, संगीता मगलू राम, रामु राम पंच, धनीराम, ग्रामीणजन कांग्रेस कार्यकर्ता आदि लोग  उपस्थित थे |