- नारायणपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जारी
- सामुदायिक पुलिसिंग के लिए नारायणपुर पुलिस की नई पहल
- 9 फरवरी को बालक हाईस्कूल ग्राउण्ड में होगा फाईनल मुकाबला
नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में नारायणपुर जिले में एक तरफ जहां सफलतापूर्वक नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के लिए मुहिम चलाकर आम जनता से समन्वय स्थापित पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास को भी बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में ‘सद्भावना कप- 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय नारायणपुर में 6 फरवरी से आरंभ किया जा गया है। प्रतियोगिता 9 फरवरी तक नारायणपुर में ही सेमीफाईनल एवं फाईनल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की 14 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में कुल 14 मैच प्रस्तावित हैं। आज कुम्हारपारा खेल मैदान में नॉक आउट क्वार्टर फाइनल का आयोजन थाना सोनपुर एवं थाना एड़का के विजेता टीम के मध्य हुआ।
प्रतियोगिता में अबूझमाड़ क्षेत्र के थाना ओरछा, कोहकामेटा एवं सोनपुर क्षेत्र की भी टीमें शामिल हो रही हैं। 6 से 8 फरवरी तक सलेक्शन मैंच कुम्हापारा खेल मैदान एवं 9 फरवरी को फाईनल मैच का आयोजन बालक हाई स्कूल मैदान नारायणपुर में होना है। 27 जनवरी से 5 फरवरी तक थाना स्तर पर लीग मैचों का आयोजन किया गया था, जिसमे जिले से 149 टीमों ने भाग लिया था। थाना स्तर पर 14 विजेता टीमों को नॉकआउट क्वार्टर फाइनल, सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच के लिए चयन किया गया है। चयनित टीमों के खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से जर्सी, खेल सामग्री एवं रूकने व भोजन की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा निःशुल्क की गई है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आपस में जोड़कर टीम भावना विकसित कर जिले में सद्भाव का माहौल बनाना है। मैच शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेडवाड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर, मोनिका मरावी, डिप्टी कलेक्टर आशीष बघेल, रक्षित निरीक्षक दीपक साव, पुलिस के अधिकारी एवं जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।