टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा एम्बुलेंस से जबरन वसूली और दुर्व्यवहार किया गया

0
1437

दल्लीराजहरा – दिनांक 8 जुलाई को प्रातः इको एम्बुलेंस क्र CG04 NB 0533 से एक प्रेग्नेंट महिला को दल्ली राजहरा से रायपुर पह्लाजनी माता लक्ष्मी नर्सिंग होम उपचार हेतु ले जाया रहा था कि ठाकुरटोला टोल प्लाजा में कांट्रेक्टर अशोका हाइवेज दुर्ग द्वारा एम्बुलेंस को रोका

गया और जबरन वसूली कि गई और जब ड्राईवर द्वारा कहा गया कि एम्बुलेंस से चार्ज नहीं लिया जाता तो टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और यह भी कहा कि जिसे बताना हो बता देना कोई हमारा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते |

ट्विटर के माध्यम से उक्त घटना कि जानकारी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, NHAI, CMO छत्तीसगढ़ एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को दी गई |

प्रशासन इस पर ध्यान दे कि प्रदेश में इस तरह कि अमानवीय घटना घट रही है इस पर तुरंत करवाई करे |