- मेयर संजय पाण्डेय ने लोगों को किया जागरूक
जगदलपुर शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार समाधान शिविर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस-2025 की थीम “देखें, साफ करें, ढकें, डेंगू को हराने का उपाय करें” पर महापौर ने संजय पाण्डे ने नगरवासियों को डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के संबंध जागरूक किया।
महापौर संजय पाण्डेय ने डेंगू के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से अपने घरों के आसपास पानी जमा होने न देने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए शहर को डेंगू मुक्त बनाने की अपील की। इस मौके पर नगर निगम के सभापति खेमसिंह देवांगन, पार्षदगण स्वास्थ्य विभाग से डॉ. एसएस टेकाम, डॉ. मोमिता बसाक, नरेश मरकाम, प्रशांत श्रीवास्तव, सुंदर मरकाम, आसमा बानो, सुमन मौर्य, मोहन कश्यप, टुमेश्वर गजभिये, रजनिश आचार्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। नागरिकों को बताया गया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है जोकि साफ पानी मे पनपता है इसलिए अपने घर के आसपास गमलों टायरों, कूलर, टूटे फूटे बर्तन, फ्रीज ट्रे, नारियल के खोल आदि कि नियमित तौर पर कम से कम सात दिनों मे सफाई करें और पानी जमा न होने दे। मच्छरदानी का उपयोग करे हाथ पाव को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें। बुखार या डेंगू के लक्षण आने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मे जांच कराएं। सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों मे डेंगू कि जांच व उपचार सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।