छत्तीसगढ़ सरकार का बिजली बिल आधा करने के नाम पर जनता से छलावा

0
1307

दल्लीराजहरा – भाजपा राजहरा मंडल के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा पत्र में बिजली के बिल आधे करने की बात कही थी वही दूसरी तरफ जहां बिजली बिल दो सौ तीन सौ आता था वहाँ 1500-2000 आ रहा है । जबकि लोगो की दुकान लगभग दो ढाई महीने से बंद पड़ी है। एक साथ इतना बिल देखकर लोगों को परेशानी हो रही । ऐसे में बिजली ऑफिस मे लोगों की भीड़ होगी लोग परेशान होंगे, और बिल जमा नही करने पर पेनाल्टी लगाकर लाइन काटा जाएगा । ऐसे समय मे जो बिल आ रहा था वही आता तो परेशानी नही होती पर एक साथ इतना बिल पटाना लोगों को भारी पड़ रहा है ।