पुलिस द्वारा 05 घण्टे में अपहृत नाबालिक लड़की को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया, आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही

0
473

थाना डौण्डी लोहारा क्षेत्र के ग्राम नेवारीखर्द के निवासी ने अपने नाबालिक पुत्री उम्र 17 वर्ष की दिनांक 14.02.2021 को घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट दिनांक 20.02.2021 को दर्ज कराया गया था, चूंकि नाबालिक लड़की को किसी के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की पूर्ण संभावना होने पर अपराध कमांक 62/2021 धारा 363 भादवि दर्ज कर मामले की विवेचना की गयी। वरिष्ठ आधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपी के मोबाईल लोकेशन रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को 05 घण्टे में ही पतासाजी कर नाबालिक लड़की को आरोपी के किराये के घर में नयापारा बालोद में बरामद

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

किया गया और आरोपी के द्वारा उक्त नाबालिक लड़की को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बनाने के कारण प्रकरण में धारा 366,376 (2)(ढ) भादवि, 4,5(ढ) पाक्सो एक्ट जोड़ी गयी। विवेचना के पश्चात् उक्त आरोपी मिथलेश उर्फ मोनू पिता कोमल राम उईके, उम्र 25 साल अछोली, थाना डौण्डी लोहारा नयापारा बालोद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में अपहता की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक जी. एस. ठाकुर, म.प्र.आर. 131 नर्मदा कोठारी, आरक्षक 563 भोपसिंह साहू, आरक्षक 1732 योगेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png