निःशुल्क सरस्वती सायकल एवं जाति प्रमाण पत्र वितरण

0
68

छत्तीसगढ़ शासन की बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखने हेतुआज दिनांक 15 जनवरी 2023 को ग्राम अलनार में निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण किया गया । बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु बस्तर सांसद माननीय दीपक बैज, क्षेत्रीय विधायक माननीय राजमन बेंजाम, जनपद अध्यक्ष माननीय महेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती बैज बड़ी संख्या में पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधिगण, पालकगण उपस्थित हुये।

अलनार ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में 33 बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया. सांसद द्वारा बच्चों को सम्बोधित कर कहा गया कि शिक्षा से ही अपने जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है, आगे बढ़ सकते है, सांसद ने कहा कि मैं भी ग्रामीण अंचल से संघर्ष कर आगे आया आज आपकी आवाज बन पाया हूं ।विधायक ने बालिका शिक्षा के महत्व के बारे समझाया, कहा कि पढ़ी लिखी लड़की रौशनी है घर की ज़िला कलेक्टर चन्दन कुमार जी के मार्गदर्शन में विकास खंड लोहंडीगुड़ा के स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र तैयार करने में शिक्षा विभाग अमला पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है । विकास खंड के सात संकुल के 300 बच्चों को जाति प्रमाण पत्र तैयार कर सांसद, विधायक महोदय, व अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरण किया गया ज़िला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान के निर्देश अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर यादव द्वारा बच्चों को प्रदान की जा रही जाति प्रमाण पत्र लेमिनेशन कर प्रदाय किया गया. प्रमाण पत्र की एक प्रति शाला में सुरक्षित रखे जाने के भी कार्यवाही की जा रही है. खंड स्त्रोत समन्वयक रोमांचल ठाकुर व संकुल शैक्षिक समन्वयक डालिम आचार्य, श्याम पांडेय, गुणसागर जोशी, धनसाय, मनन, चमन, सुकरू, सत्यनारायण पटेल आदि के समन्वय के परिणाम स्वरूप लोहंडीगुड़ा विकास खंड में जाति प्रमाण पत्र शत प्रतिशत पूर्ण किये जाने हेतु अग्रसर है.