ग्राम कोरर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला के अवसर पर राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कब्बडी और बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे महिला एवं पुरुष की टीम भाग लेंगी ,यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी आयोजन समिति के संयोजक बीरेश ठाकुर ने आगे बताया कि यह आयोजन प्रति वर्ष मेला के अवसर पर किया जाता है इस हेतु शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई और रूपरेखा तैयार की गई उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष यह आयोजन 10 फरवरी2023 से 12 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी इस प्रतियोगिता का नौंवा वर्ष होगा इस अवसर पर सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई ,बैठक में विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव प्रफुल ठाकुर भी उपस्थित हुवे,विदित हो कि यह प्रतियोगिता कोरर के दिवंगत महानुभवों की याद में उनके परिवार द्वारा आयोजित की जाती है,इस हेतु राज्यस्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 41 हजार ठाकुर परिवार ,द्वितीय पुरुस्कार 31 हजार राठी परिवार द्वारा ,एवं तृतीय पुरुस्कार 15 हजार पाण्डेय परिवार द्वारा प्रदान किया जाता है साथ ही अन्य परिवारों द्वारा भी इनाम की घोषणा की गई है आज के बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत धुर्व,नंदकिशोर राठी ,रामकुमार शुक्ला,सरपंच सौरभ ठाकुर ,आशीष पटेल ,रमेश पाण्डेय,पुरन नायक,लखमु कोसमा,शिवा शुक्ला, राघवेन्द्र राजपूत,अफजल कुरैशी, अनिल राठी,अनूप राठौर,नवीन पाण्डेय ,अकरम कुरैशी,गणेश सोनी ,गोलू ठाकुर ,रिंकु शुक्ला,दुश्यंन्त सोनकर , दिलीप जैन, इन्द्र भान, उरांव भैया , सद्दाम भाई,किशन पुरामे, महेश्वर परिहार, रामचंद्र यादव, गांधी टेकाम एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।इस प्रतियोगिता में एंट्री हेतु संयोजक बीरेश ठाकुर 9406259338, अनुपम जोर 9425262140,अकरम कुरैशी 9406151186 , राघवेन्द्र राजपूत 6263619282, शेख फिरोज9131743191, अनिल यदु9425598357,दुशयंत सोनकर9424286285 शोयब अहमद आदि लोगों से सम्पन्न कर सकते हैं ।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार कोरर में राज्य एवं जिला स्तरीय कब्बडी एवं बॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफल...