किक बॉक्सिंग में बस्तर ने हासिल किए 16 पदक

0
30
  •  कलेक्टर और एसपी से मिले पदकवीर खिलाड़ी

जगदलपुर बस्तर जिले से पहली बार राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा में शामिल हुई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 16 मेडल हासिल किए हैं। इनमें पांच स्वर्ण, 6 रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। राजधानी रायपुर के निरंजन धर्मशाला में रविवार को हुई किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 जिलों के 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें महिला खिलाड़ियों की संख्या 90 थी। बस्तर जिले से किक बॉक्सिंग की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पांच स्वर्ण पदक हासिल किए।

स्वर्ण पदक हासिल करने वालों में ललित, तारण कुंभकार, अवंतिका नागेश, रश्मि सिन्हा, शिवांगी बाविस्कर शामिल हैं। जबकि शिवांगी बाविस्कर, सुरजो नाग, प्रखर, जानवी, लक्ष्मी कश्यप को रजत पदक मिले हैं। इसे 14 सदस्यीय किक बॉक्सिंग टीम की मैनेजर छत्तीसगढ़ पुलिस की पूर्णिमा ठाकुर और मुख्य कोच सीआरपीएफ की नजीमा बानो भी गई थीं। कोच नजीमा बानो ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी पिछले कुछ महीने से अभ्यास कर रहे थे। लेकिन उन्हें उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था। काफी कम समय में इन्होंने अपनी प्रतिभा को सामने लाया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर 16 पदक हासिल किए। सभी खिलाड़ियों ने सोमवार को बस्तर एसपी शलभ सिन्हा से मुलाकात कर अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। एसपी शलभ सिन्हा ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जीत का मंत्र भी दिया। खिलाड़ियों ने देर शाम कलेक्टर विजय दयाराम के. से भी भेंट की। कलेक्टर ने इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शारीरिक फिटनेस के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी बेहद जरूरी है। किक बॉक्सिंग के इन खिलाड़ियों ने बस्तर की नकारात्मक छवि को बदलने का काम किया है। और भी अन्य खेलों में रुचि लेने वाले खिलाड़ियों से उन्होने सामने आकर अपना प्रदर्शन करने को कहा। प्रशासन की ओर से उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर टीम मैनेजर कोच सहित प्रतिभागी और विजेता खिलाड़ियों ने अपने अनुभव एवं खुशियां व्यक्त की।