(अर्जुन झा) जगदलपुर – बस्तर लोकसभा सांसद दीपक बैज गढ़बो छत्तीसगढ़ की तर्ज पर नया नारायणपुर गढ़ने विकास की दस्तक दे रहे हैं। सांसद बैज जिला यादव समाज द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा एवं गोपाष्टमी पर्व में पहुँचे। उनके साथ साथ छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने यादव समाज के लोगों के साथ राऊत नाचा में जमकर भाग लिया। इस मौके पर यादव समाज को दी बड़ी सौगात मिलीं। 10 -10 लाख और 5 – 5 लाख के सामाजिक भवन के लिए घोषणा की गई। इस हेतु यादव समाज ने युवा सांसद दीपक बैज और विधायक चंदन कश्यप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास प्रकट किया कि सांसद और विधायक मिलकर नारायणपुर के सम्पूर्ण विकास का सपना पूरा करेंगे। नारायणपुर जिले के लोगों को ऐसा नवा नारायणपुर मिलेगा,
जिसकी राह वे जिला गठन के समय से ही देख रहे हैं। सांसद दीपक बैज और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जिस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नवा छत्तीसगढ़ गढ़ा जा रहा है, वैसे ही नवा नारायणपुर भी गढ़ रहे हैं। सांसद श्री बैज ने कहा कि बस्तर की जनता ने कांग्रेस को सौ फीसदी आशीर्वाद दिया है और कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार जनता के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए पहले दिन से ही जनभावनाओं के अनुरूप विकास में जुटी हुई है। पूरे छत्तीसगढ़ के विकास और जनसुविधाओं का विस्तार ही कांग्रेस की सरकार की प्राथमिकता है। कांग्रेस की सरकार सबके साथ न्याय कर रही है। गोधन न्याय योजना ने गोपाष्टमी की जो रौनक बढ़ाई है, वह आज सबके सामने है। किसान न्याय योजना के जरिये किसानों की दीपावली की खुशी दोगुनी करने का काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धनतेरस के पहले ही कर दिया था। अब नारायणपुर की विकास यात्रा तेजी से जारी है और जनता की भावना के अनुरूप ही नवा नारायणपुर गढ़ा जा रहा है।