शासकीय घनश्याम सिहं गुप्त कॉलेज बालोद में साईबर कवच, साईबर जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

0
285

कॉलेज के छात्र छात्राओं को साईबर अपराध एवं उससे बचाव के तरीके महिला बाल अपराध एवं यातायात के नियमों की दी गई जानकारी।

पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के निर्देशन मे तथा अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण एवं साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर, निरीक्षक पदमा जगत के नेतृत्व में षासकीय घनष्याम सिहं गुप्त कॉलेज बालोद में साईबर कवच, साईबर जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन किया गया।

इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं को साईबर अपराध एवं उससे बचाव के तरीके महिला बाल अपराध एवं यातायात के नियमों की दी गई जानकारी। कार्यक्रम में जिले के उप पुलिस कप्तान दौलत पोर्ते द्वारा साईबर अपराधों का मुख्य कारण भय एवं लालच को बताते हुए कहा कि साईबर अपराधों से बचने के लिए जिले में साईबर कवच अभियान चलाया जा रहा है, बालोद पुलिस सोषल मिडिया जैसे फेसबुक एवं ट्वीटर व यू-ट्यूब पर है, जिसे सब्सक्राईब/लाईक करके आप बालोद पुलिस से जुड सकतें हैं। रोजाना जागरूकता संबंधी मैसेज सोषल मिडिया के माध्यम से बालोद पुलिस द्वारा प्रसारित किये जाते हैं। रोजाना सोषल मिडिया पर प्रसारित किये जाने वाले मैसेज को पढकर साईबर अपराध जैसे ठगी से बचा जा सकता है। थाना स्तर पर साईबर कवच नाम से व्हॉटसअप ग्रुप का संचालन किया जा रहा है, जिसमें भी जागरूकता संबधी मैसेज लगातार बालोद पुलिस की ओर से भेजे जाते हैं। इस गु्रप से जुडकर भी साईबर अपराधों से बचा जा सकता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी ने साईबर अपराधों से बचाव के सुझाव बतायें उन्होनें यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी छात्र छात्राओं को देते हुए बताये कि बालोद जिले में यातायात दुर्घटना एक गंभीर समस्या है, यातायात नियमों का पालन कर ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, बिना हेलमेट वाहन चलाना, दोपहिया वाहन में तीन सवारी, षराब पी कर वाहन चलाना यातायात के बनाये गए संकेतो का उल्लंघन करना आदि सडक दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। सडक दुर्घटना में अधिकतर मौते हेलमेट नही लगाने के कारण होती है, उन्होनें सभी छात्र छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की अपील की।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurdiwali.jpg

महिला थाना प्रभारी बालोद पदमा जगत द्वारा महिला एवं बालकों के अपराध से संबंधित बनाए गए कानून के संदर्भ में जानकारी दी। भ्रूण हत्या, पाक्सो एक्ट, लिंग परीक्षण, बाल विवाह, दहेज प्रतिसेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का उत्पीडन, दहेज मृत्यु, सिनियर सिटीजन हेतु बनाए गए कानून की विस्तृत जानकारी देते हुए टोल फ्री नंबर 181 के बारे में बताते हुए कहा कि महिला अपराधों की रिपोर्ट के लिए महिला सेल संचालित हैं किसी प्रकार की महिला संबधी षिकायत होने पर रिपोर्ट करने बाबत् जानकारी दी गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

साईबर प्रभारी रोहित मालेकर एवं टीम द्वारा साईबर संबधी अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की साईबर अपराध होने पर 155260 पर कॉल करें एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें। साईबर क्राईम क्या है, एटीएम ठगी कैसे होता है, केबीसी/ओएलएक्स/टावर लगाने के नाम पर होने वाले ठगी/नौकरी लगाने के नाम पर ठगी/कैषबैक ऑफर के नाम पर ठगी/सोषल मीडिया पर होने वाले सेक्सोटार्षन के बारे में, फेष मार्फिंग टेकनीक के बारे में जानकारी देते हुए बताये कि महिलाओं को सोषल मीडिया का सुरक्षित प्रयोग करना चाहिए किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें, अपनी फोटो किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ षेयर न करें, सोषल मीडिया पर प्रसारित किये जाने वाले हेट स्पीच एवं फेक न्यूज जो किसी जाति, धर्म या किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रसारित किये जा रहे हो बिना प्रमाणीकरण के अन्य व्यक्ति को फॉरवर्ड न करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. जे.के. खलखों, प्रोफेसर सी.डी. मानिकपुरी, प्रोफेसर एल.के.गवेल, प्रोफेसर डॉ. दीपालीराव, प्रोफेसर जे.आर. नायक, प्रोफेसर जी.एन.खरे एवं साइबर सेल टीम बालोद प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, रूमलाल चुरेन्द्र ,आरक्षक पूरन देवांगन, योगेष पटेल , विपिन गुप्ता, आकाष दुबे, राहुल मनहरे, मनीष ठाकुर, शैलेन्द्र सिन्हा संदीप यादव एवं अन्य कॉलेज स्टॉफ व छात्र छात्रांए उपस्थित रहें।