बस्तर साँसद दीपक बैज व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य विकासखंड तोकापाल के “समाधान शिविर” में हुवे शामिल..

0
135

जनता को किसी भी प्रकार की न हो परेशानी, हर विभाग रहे दुरुस्त – साँसद बैज

ग्राम पंचायत बड़ेमारेंगा में 198 हितग्राहियों को किया वन अधिकार पट्टा वितरण,गम्भीर बीमारी से ग्रसित बच्चों को उचित इलाज हेतु दिये डॉक्टरों को निर्देश..

तोकापाल/आज बस्तर साँसद दीपक बैज व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य विकासखंड तोकापाल के ग्राम पंचायत बड़ेमारेंगा में सभी शासकीय योजनाओं की जानकारी व समाधान हेतु आयोजित “समाधान शिविर” में शामिल हुए..इस अवसर पर साँसद बैज ने ग्राम पंचायत बड़ेमारेंगा में 198 हितग्राहियो को वन अधिकार पट्टा का वितरण वितरण किया साथ ही सभी विभागों का निरीक्षण किया एवं ग्रामीण क्षेत्र में गम्भीर बीमारी से ग्रसित बच्चों को उचित इलाज हेतु डॉक्टरों को दिशा-निर्देश दिया गया..

समाधान शिविर बड़ेमारेंगा में सम्मिलित हुए साँसद बैज ने अपने उद्बोधन में कहा..इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की जनता को उनकी समस्याओं का समाधान करना व शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना है…प्रशासन में कसावट रहे..जनता को किसी भी प्रकार की न हो परेशानी, इसके लिए हर विभाग के अधिकारी दुरुस्त रहे,आज हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री खुद लोगो से भेंट मुलाकात कर गांव-गांव जाकर लोगों की समस्यायो का समाधान कर रहे हैं,हमारी सरकार में किसी भी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करी जाएगी..साँसद बैज ने आगे कहा..सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं को जनजन तक पँहुचाना हमारी पहली प्राथमिकता है..आज बस्तर की आवाज जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार लोकसभा में गूंज रही है..आज हमारी सरकार स्वसहायता समूह की महिलाओं के शशक्तिकरण हेतु गोठान, गोबर आदि योजनाओं से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान कर रही हैं..प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों को नलजल योजनाओं से जोड़ा जा रहा है..बेरोजगारों को बस्तर फाइटर के माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है..हमारी सरकार ने कोरोना काल में भी बेहतर कार्य किया रोजगार की कमी होने नही दी..जो विकास 15 सालों में नही हुआ आज हमारी सरकार में मात्र 3 सालों में ही बस्तर का विकास हो रहा है..

इस समाधान शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, मालती बैज जनपद अध्यक्ष, देवली सोनकर जनपद सदस्य, तुलसी मौर्य जनपद सदस्य, जयमन मौर्य सरपंच तेलीमारेंगा, फूलों सरपंच बड़ेमारेंगा, नकूल मौर्य सरपंच केशलूर, पाकलु सरपंच बुरँगपाल, नरसिंह सोनकर, जगदीश कश्यप, चरेंगा कश्यप, एसडीएम, तहसीलदार, बीइओ, बीआरसी व ग्रामीणजन मौजूद रहे..