जगदलपुर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल चांदनी चौक में आज गणित की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए गए थे। प्रदर्शनी का उद्घाटन जगदलपुर के महापौर संजय पाण्डे द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों के परिणाम की भी घोषणा की गई। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को महापौर के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में महापौर संजय पाण्डे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया।