बकावंड मां मावली माता क्रिकेट स्टेडियम राजनगर में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 16 टीमों ने भाग लिया और पहला ईनाम 50 हजार रुपए का था, जो कि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के द्वारा दिया गया। और दूसरा ईनाम 25 हजार रुपए ग्राम पंचायत राजनगर के सरपंच मोहन लाल भारती द्वारा दिया गया।
गिरोला और जैतगिरी के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। गिरोला ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ओर जैतगिरी को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। जैतगिरी कि टीम ने बल्लेबाजी करते हुए गिरोला की टीम के सामने 123 रनों का लक्ष्य रखा। गिरोला की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 89 रन पर आल आउट हो गई। जैतगिरी ने फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। जैतगिरी कि ओर से तैजो ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल मैच का मैन ऑफ द सीरीज तेजो को दिया गया।
गिरोला की ओर से पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सतेंद्र गागड़ा को मैन आफ द मैच दिया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता समिति अध्यक्ष मितेश बिसाई, उपाध्यक्ष सागर, कोषाध्यक्ष मितेश बघेल, सचिव चुमन,सह सचिव अमन संयोजक बेनू, सह संयोजक सीनू, भारत, प्रसाद, रवि, गणेश, किशोर, सुभाष, मुन्ना, श्रीणू कोनवार थे। फाइनल मैच में कमेंट्री सुरेश भारती व पीलाराम ने की। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल थे। राजनगर के सरपंच मोहन लाल भारती, उपसरपंच पितवास, बुधराम, सुकरु, जगन्नाथ, देवनाथ, शिवराम बिसाई, मधु, जानकी राम सेठिया, तुलाराम, तुलसी राम बृजेश श्रीवास्तव, पूर्व सरपंच लखेश्वर कश्यप, मितेश बिसाई एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मोजूद थे।