पकोर पंडुम समर कैंप के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण से सभी विद्यार्थी कला के क्षेत्र में दक्षता हासिल कर सके- सांसद बैज

0
108

बस्तर सांसद दीपक बैज पहुंचे बीजापुर जहां वे शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित “पकोर पंडुम” समर कैंप में बतौर अतिथि हुए शामिल

आज बस्तर सांसद दीपक बैज अपने एक दिवसीय बीजापुर दौरे में है। इस दौरान उनकी अध्यक्षता में दिशा समिति वा सड़क सुरक्षा समिति व LDM (लीडर डेवलपमेंट मिशन) की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से सांसद बैज ने मुलाक़ात की वहीं बीजापुर में चल रहे जिला प्रशासन बीजापुर एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित- ग्रीष्मकालीन आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर व पकोर पंडुम समर केम्प में सांसद बैज बतौर अतिथि शामिल हुए जहाँ पुष्पागुच्छ भेट कर सांसद बैज का अभिवादन किया गया,पकोर पंडुम समर केम्प में कुल 1200 बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है इस समर केम्प में बच्चों ने सांसद बैज को अपने बिच पा कर अतिउत्साही व खुश दिखे वही बच्चों ने गाना, डांस, मेहंदी, मिट्टी के खिलौने, चित्रकला जैसे अनेकों प्रस्तुति दी,इन उत्साहित बच्चों का प्रस्तुति देख कर सांसद बैज भी खुश नज़र आए,

साँसद बैज ने बच्चों को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धि के बारे में जानकारी भी दी इस दौरान मुख्य रूप से बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडयामी, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नीना रावतीया, सभी जिला पंचायत सदस्यगण, सी.ई.ओ जिला पंचायत, डीओ एस.डी.एम, सभी विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।