जगदलपुर चंदैया मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च के लगभग 800 युवक – युवतियों ने झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं को श्रद्धांजलि दी। लाल चर्च में यूथ सेमिनार विगत 2 दिन से चल रहा है।इसमें विभिन्न चर्चों के युवा भाग ले रहे हैं। सामाजिक और देश, प्रदेश के प्रति कर्तव्य एवं देशभक्ति की भावना जैसे विषयों को भी सेमिनार में समाहित किया गया है। युवाओं ने रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का भी आयोजन लाल चर्च प्रांगण में किया है, जिसमें युवा रक्तदान के प्रति भी समर्पण भावना से रक्त परीक्षण करा रहे हैं। जब भी लोगों को खून की आवश्यकता होगी,
ये युवा रक्तदान हेतु तैयार रहेंगे। आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम मैंथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च लाल चर्च के बिशप डॉक्टर एस. सुना, पास्टर लारेंस दास, युवा अध्यक्ष ईशा चौधरी, क्वायर अध्यक्ष भावेश जॉन, प्रॉपर्टी अध्यक्ष रत्नेश बेंजामिन और गांवों से आए मसीह लीडर पास्टर अगुवे शामिल हुए। सभी ने छत्तीसगढ़ में शांति अमन चैन के लिए प्रार्थना की और शहीदों की आत्मा को शांति के लिए प्रभु से दुआ मांगी। उक्त जानकारी मेथोडिस्ट एपिस्कोपल लाल चर्च मसीह समाज के प्रवक्ता रत्नेश बेंजामिन ने दी।