चित्रकोट में निर्मित दो किमी लंबा नेचर ट्रेल। अब सैलानियों को और रोमांचित करेगी चित्रकोट घाटी में तैयार नेचर ट्रेल

0
488

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना ट्रैवल टूरिज्म सर्किट अंतर्गत चित्रकोट की घाटी में दो किमी लंबा नेचर ट्रेल का निर्माण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किया गया है। यह आकर्षक मार्ग चित्रकोट आने वाले हजारों सैलानियों को रोमांचित करेगा। वहीं घाटी के सुंदरता देख अभिभूत होंगे। इस बेहतरीन नेचर ट्रेल का उद्घाटन गुरुवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा करेंगे।

जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर चित्रकोट में यह आकर्षक नेचर ट्रेल तैयार किया गया है। चित्रकोट जलप्रपात के नीचे जाने वाली सीढ़ी से लेकर पर्यटन ग्राम तक घाटी की चट्टानों को काटकर दो किमी लंबा नेचर ट्रेल तैयार किया गया है। इसमें लोगों के बैठने हेतु शेड एवं बेंच के अलावा महिला और पुरुषों के लिए प्रशाधन की भी व्यवस्था की गई है। इस मार्ग में क्रमशः चार प्रवेश द्वार भी तैयार किए गए हैं। वहीं गार्डन एवं चौपाटी की भी व्यवस्था है। इसके अलावा बस्तर के पर्यटन स्थल यहां की संपदा, वन क्षेत्र की विशेषताओं को प्रदर्शित करने साईन बोर्ड भी लगाए गए हैं। प्रवेश द्वार क्र. चार के पास डबल डेकर मचान तैयार किया गया है। यहां से सैलानी घाटी के सुंदरता को भी निहार सकेंगे। आरआर कश्यप सहायक वन संरक्षक व परिक्षेत्र अधिकारी चित्रकोट ने बताया कि नेचर ट्रेल की सुरक्षा एवं रखरखाव का दायित्व चित्रकोट की गुलाब एवं घुमर महिला स्व सहायता समूह को सौंपा गया है। इस पथ पर आने वाले पर्यटकों से अपील की गई है कि वे समूहों को सहयोग करते हुए घाटी मे स्वच्छता बनाए रखने मे भी सहयोग करें।

नेचर ट्रेल के उद्घाटन अवसर पर राजमन बेंजाम चित्रकोट विधायक, चंदन कश्यप विधायक नारायणपुर, मो. शाहिद मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर, सुश्री स्टाइलो मंडावी वनमंडलाधिकारी बस्तर, एलपी सोनी उप वनमंडलाधिकारी चित्रकोट, श्रीमती सुषमा जे नेताम उप वनमंडलाधिकारी जगदलपुर, उपस्थित रहेंगे