जाति प्रमाण पत्र बनवाने शिविर में पालको की उमड़ी भीड़,

0
144

जिला कलेक्टर के निर्देश पर आयोजित हो रहे हैं शिविर

कोरोना के बाद से जाति प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य था शिथिल

बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत मुण्डागांव के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मुण्डागांव में जाति प्रमाण पत्र कार्य मे हो रही परेशानी को देखने राजस्व विभाग व शिक्षा विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था।जँहा पर बड़ी संख्या मे जँहा पालको ने वास्तविक दस्तावेजो के शिविर में पहुँचकर जँहा दस्तावेजों का परीक्षण करवाया वंही अब लोगो मे जागरूकता भी देखने को मिल रही है।

देवड़ा हल्का के पटवारी शिविर में रहे नदारद

राजस्व विभाग के आदेश के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है किंतु हल्का पटवारी शिविर में नही आने के कारण दर्जन भर से अधिक पालको को बैरंग लौटना पड़ा जबकि तहसीलदार के आदेश के तहत कार्य पर अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
शिविर का अवलोकन करने बीइओ मोतीराम कश्यप, मध्यान्ह भोजन नोडल शैलेन्द्र तिवारी, जाति प्रमाण पत्र नोडल,मनीष वर्मा,सीएसी चन्द्रशेखर स्वादु, अस्वनी पाणिग्रही,कुलन मोर्य, भूपेश साहू,गौतम रात्रे,देवेंद्र सोनी,सहित आरआई,पटवारी,शिक्षक,पँचायत सचिव उपस्थित थे।