आजादी के अमृत महोत्सव पर बस्तर जिले में अभाविप फहराएगी 200 गांवो में तिरंगा

0
113

राष्ट्रीय आव्हान पर स्वाधीनता के 75 वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाने की तैयारी

जगदलपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इस वर्ष आजादी के 75 वां वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा यह अभियान राष्ट्रीय आह्वान पर देश भर के सवा लाख गांव में कार्यकर्ता पंहुचकर ध्वज वंदन कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

अभाविप के जिला संयोजक कमलेश दीवान ने बताया कि इस वर्ष देश अपने स्वाधीनता के 75 वर्ष अमृत महोत्सव मना रहा है इसी को अभियान के रूप में लेकर अखिल भारतीय आव्हान पर बस्तर जिले में भी चयनित 200 गांवो में झंडा रोहण का कार्यक्रम स्थानीय लोगों विद्यार्थियों व समाज के सहयोग से किया जा रहा है जिसमे अभाविप कार्यकर्ता कार्यक्रम का संचालन कर कार्यक्रम संपन्न करेंगे इसका उद्देश्य गांव में रहने वाले अन्तिम व्यक्ति तक भारत की आजादी के महानायकों की जानकारी देना ,देश के इतिहास को बताना व शहीदों के सहादत को लोगों तक पंहुचाना जन जन में राष्ट्रभक्ति के भाव से ओत प्रोत करना है। जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।