दल्ली राजहरा पुलिस प्रशासन द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर भाजपा द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया

0
1429

दल्ली राजहरा थाना द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्य किया जा रहा है दिनांक 3-Jul-2020 तारीख को भाजयुमो के प्रदेश आह्वान पर प्रदेश भर में कांग्रेस शासन में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, किसानो के बोनस न दिए जाने को लेकर का घर के सामने सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए भाजपा दल्ली राजहरा द्वारा पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया किन्तु पुरे प्रदेश को छोड़कर केवल दल्ली राजहरा के 15 भाजपा कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के बड़े नेताओं के दबाव में आकर FIR की कार्यवाही की गई | जो कि निंदनीय है |

कांग्रेस द्वारा दल्ली राजहरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के खिलाफ जे डी ऑफिस के पास विधि विरुद्ध जमा होकर नारे बाजे कर धरना प्रदर्शन किये है एवं जैन भवन चौक में शव यात्रा का कार्यक्रम भी किया गया था जबकि कोरोना संक्रमण फैलने की स्थिति में धारा 144 Cr P. C. लागू है जिसका खुले रूप से आदेशों का उल्लंघन किया गया है |

जबकि कांग्रेस के कार्यक्रम में  जिले एवं प्रदेश के  बड़े नेता  सैकड़ों  की संख्या में  कार्यकर्ता प्रशासन की उपस्थिति में कार्यक्रम में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कई कार्यक्रम लगातार किये गए किन्तु भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत के बावजूद उन पर कोई कार्यवाही न  किया जाना पुलिस प्रशासन का पक्षपात पूर्ण कार्य स्पष्ट दिखता है |

पुलिस द्वारा झूठी FIR एक दलित युवक पर कर दी गयी जो कि अपनी माता के इलाज कराने के लिए शहर से बाहर गया हुआ था |

अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन देते समय भाजपा कार्यकर्ताओं में राजेश दसोड़े (सांसद प्रतिनिधि), राकेश द्विवेदी (महामंत्री), किरण सिन्हा, मोनू चौधरी, महेंद्र पिपरे, राजेश काम्बले (पार्षद), परमिला पारकर (पार्षद), सोहद्रा बाई (पार्षद), प्रतिमा नायक (पार्षद), ताम्रध्वज दिवाकर (पार्षद), नीलावती साहू, रमेश गुर्जर, भूपेंद्र श्रीवास, निलेश श्रीवास्तव, सुमीत जैन, शंकर साहू, भगवान जायसवाल,  अर्जुन राय,  संजय उके, मनीष उइके, संदीप रामटेके आदि उपस्थित रहे |