शासन के आदेश पर शासकीय संस्थाओं के प्रांगण में रोपे गए मुनगा के पौधे ।

0
1032

डौंडी :- छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप कुपोषण मुक्त राज्य की दिशा निर्देश पर शासकीय संस्थाओं द्वारा डौंडी क्षेत्र में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी के तहत ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी व स्कूलों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना तहत मुनगा पौधा वृक्षारोपण महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पटेली में सरपंच राधा रावटे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपी सिहारे, प्रीति साहू तथा वन रक्षक की उपस्थिति में ग्राम के शासकीय संस्थाओं की बागवानीयो में वृहद संख्या पर मुनगा पौधा रोपित किये गए। सरपंच राधा रावटे ने ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य बताते अपील किया कि – वन को बचाये, पेड़ लगाएं । वन्य प्राणियों की रक्षा करें, चारो ओर हरियाली लाएं। जिससे समाज हमेशा स्वस्थ रहे, स्वच्छ रहें। इसी तरह ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में यह अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है।