शहरवासियों के लिये अब तीन नये एंबुलेंस हुए उपलब्ध-संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर की सेवा प्रारंभ

0
180

कोरोना मरीजो को लाने-लेजाने के लिये उपलब्ध रहेगी चौबीसो घंटे

जगदलपुर/वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश सहित जिले मे भी मरीजो की संख्या मे लगातार वृध्दि हो रही है। अंचल मे किसी को सही समय मे हॉस्पिटल उपचार की सुविधा मुहैया हो सके इसी मद्देनजर आज स्वस्थ्य विभाग को डीएमएफटी फंड से तीन एंबुलेंस प्राप्त हुई जिसका औपचारिक उद्घाटन संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर तीन क्षेत्रो मे रवाना किया। यह एंबुलेंस अब धरमपुरा कोविड सेंटर, महारानी हॉस्पिटल और स्वस्थ्य विभाग के कार्यालय से उपलब्ध रहेगी। जिससे कोविड मरीजो को एमर्जेन्सी स्तिथि मे मेडिकल कालेज एवं महारानी हॉस्पिटल लाने मे सहायक होगी।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. डी.राजन ,डीपीएम अखिलेश शर्मा, विकास दुग्गड, अब्दुल सईद “जीशान कुरैशी, निर्मल लोढ़ा उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg