शोभारानी ठाकुर को प्रज्ञ शिक्षक अलंकरण सम्मान

0
115

जगदलपुर । शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर के वृंदावन हॉल में राष्ट्र निर्माता शिक्षकों के सम्मान के लिए प्रज्ञ शिक्षक अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए हुए शिक्षकों का सम्मान किया है

यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया गया जो अपनेशिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे है ।

सम्मान समारोह में दंतेवाड़ा बस्तर गरियाबंद बेमेतरा कवर्धा दुर्ग रायपुर सरगुजा धमतरी और आदि जिलों शिक्षक आए हुए थे, आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए 75 शिक्षकों का सम्मान किया गया और साथ ही इसमें कुछ समाजसेवी जो कि समाज
को कुछ बेहतरीन शिक्षा दे रहे थे उन्हें भी सम्मानित किया गया।

नगर के नेगीगुड़ा कस्तूरबा गांधी आश्रम में अधीक्षिका के रूप में कार्यरत शोभारानी ठाकुर को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए ये सम्मान प्रदान किया । ज्ञात रहे कि शोभा रानी ठाकुर शिक्षक की कार्य के अतिरिक्त नगर में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं

मधु तिवारी, पूर्णिमा सरोज, प्रज्ञा सिंह, कमल राजपुरोहित के साथ डॉ गीता सिंह, डॉ आनंद सिंह, डॉ उदयभान सिंह चौहान, रजनी वर्मा, अनीता मंडावी सीमा कठाने, रीठा साहू, गंगा शरण पासी, प्रेमलता ठाकुर, शहनाज लोकेश वर्मा, निभा रानी मधु भारती वर्मा आदि का सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त 78, वर्ष की सुश्री विद्या नायडू जी भी को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया डॉ अरूणा पलटा अध्यक्षता श्रीमती शकुंतला ठाकुर विशिष्ट अतिथि नितिन भंसाली दिनेश टांक थे। शकुंतला फाउंडेशन से अध्यक्ष स्मिता सिंह संरक्षक संरक्षक संजय सहगल, सदस्य सुषमा पटनायक, यशवंत साहू, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित थे सभी शिक्षकों ने सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का आभार व्यक्त किया ।