क्रिसमस ट्रॉफी-2021 के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री, साँसद, विधायक व महापौर…

0
80

🔲बस्तर जैसे क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही-कवासी लखमा..

🔲खेल के प्रति हमारी सरकार हमेशा कटिबद्ध-दीपक बैज

🔘आयोजन समिति मदर टेरेसा क्लब द्वारा आयोजित क्रिसमस ट्रॉफी एवँ आयोजन समिति की मंत्री,सांसद व विधायक ने की सराहना…

जगदलपुर 24/12/21..

क्रिसमस ट्रॉफी-2021 मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर साँसद दीपक बैज व संसदीय सचिव/विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन,चित्रकुट विधायक राजमन बेंजाम,महापौर सफिरा साहू,निगम सभापति कविता साहू,ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य,सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुवे..सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित मंचासीन अतिथियो का आयोजकों द्वारा फूलमाला व पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया गया। खिलाड़ियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन का मुख्य अतिथियो ने उत्साहवर्धन किया साथ ही आज का फाइनल मैच ऐ.के. इलेवन विरुद्ध बिरंगपाल के मध्य खेला गया जिसमें ऐ.के. इलेवन ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण किया बिरिंगपाल ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 144 रन का लक्ष्य देकर टीम ऐ.के. इलेवन को 68 रन में ही आल आउट कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया जिसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।साथ ही प्रभारी मंत्री ने वार्ड के पार्षद सूर्या पानी एवँ आयोजन समिति की सराहना की..

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने उद्बोधन में निगम चुनाव जीत के 2 वर्ष पूरे होने पर केक काट कर सफल कार्यकाल की महापौर, सभापति सहित समस्त पार्षदों को बधाई दी एवँ मदन मोहन मालवीय वार्ड वासियो को कम्बल का वितरण किया कार्यक्रम के दौरान बस्तर साँसद दीपक बैज ने सर्वप्रथम सभी नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारी कॉंग्रेस की सरकार खेल के प्रति हमेशा कटिबद्ध है,प्रदेश सरकार खेल जगत में भी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित भी कर रही है उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए क्रिसमस की बधाई भी दी…

This image has an empty alt attribute; its file name is 83.jpg

इस कार्यक्रम के दौरान निगम के पी डब्लू डी सभापति यशवर्धन राव, पीएचई के सभापति उदयनाथ जैम्स,राजस्व सभापति राजेश राय, बाजार सभापति कनीज फातिमा, सफाई सभापति विक्रम डांगी, सहकारिता सभापति सुशीला बघेल, शिक्षा सभापति सुषमा कश्यप,पार्षद बलराम यादव,कमलेश पाठक,सूर्या पानी,बी ललिता राव,कोमल सेना,सुभम यदु,इमरान खान,जनपद अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा महेश कश्यप,रुक्मिणी कर्मा,ब्लाक अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग,पूर्व पार्षद गौरनाथ नाग,शाहनवाज खान,अनुराग महतो,जॉर्ज टोप्पो, शादाब खान,सामेल नाग,मोहनीश नाग,गौरव तिवारी,विक्की निषाद, प्रकाश पानी,राजा,डेनियल,गाब्रियल,जीतू दास, राहुल नाग,डी ई ओ भारती प्रधान,बी.ई.ओ.भारद्वाज सहित दर्शकगण उपस्थित रहे।