- सांसद महेश कश्यप और जिपं अध्यक्ष वेदवती कश्यप हुए शामिल
बकावंड सुशासन तिहार 2025 के तहत समाधान शिविर का आयोजन जिले के विभिन्न विकासखंडों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को बस्तर जिले के विकासखंड बकावंड और बस्तर की ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
बकावंड विकासखंड के उलनार में आयोजित समाधान शिविर में 19 ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया गया था। इनमें ग्राम उलनार, पाईकपाल, गुमडेल, करीतगांव, जुनावनी, कोरपाल, कानापाल, कुरूषपाल, मालगांव, धोबीगुड़ा, इरिकपाल, कोहकापाल, चितालूर, बालपुटी, बजावंड, तारापुर, टलनार, बनियागांव एवं बेलगांव शामिल हैं। शिविर में 7271 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 7252 आवेदनों का निराकरण किया गया और 19 लंबित हैं। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हुए थे। बस्तर विकासखंड के पखना कोंगेरा में आयोजित समाधान शिविर में सालेमेटा-1, छुरावंड, खड़का, पखना कोंगेरा, कोटगढ़, खंडसरा, तुरपुरा, पल्लीभाटा, तुरपुरा नवीन, केशरपाल, नहरनी, सोरगांव एवं जामगांव कुल 13 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया था। इस शिविर में 5889 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 5882 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 8 लंबित हैं। इस शिविर में भी सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिले थे।
उलनार में आयोजित समाधान शिविर में सांसद बस्तर महेश कश्यप ने स्थानीय हल्बी बोली में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सभी की सहभागिता हो। इसी उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सभी जागरूक जनसाधारण ने आवेदनों के माध्यम से अपनी मांग रखी है जिसका विभागों द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण किया गया और समाधान शिविर में जानकारी दी जा रही है। सांसद ने कहा कि सुशासन तिहार में आवेदनों का निराकरण जिस तेजी के साथ किया गया यह सतत रूप से जारी रहेगी, ताकि ग्रामीणों को छोटी- छोटी समस्या और मांग के लिए तहसील और जिला मुख्यालय तक जाने की जरूरत नहीं हो। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास में सहभागी बनने का आग्रह किया। इस शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और पंचायत पदाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ऋषिकेश तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला और खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बस्तर विकासखंड के पखना कोंगेरा में आयोजित समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आम जनता की समस्या-मांगों का त्वरित निराकरण हो रहा है वहीं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह सुशासन शहर और गांवों के हर व्यक्ति तक पहुंचे, यह सार्थक प्रयास सरकार कर रही है। उन्होंने इस शिविर से सभी को लाभ लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों सहित जिला और खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभागों के अधिकारियों द्वारा सुशासन तिहार में मिले आवेदनों का निराकरण की जानकारी तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान किताब, सामाजिक सहायता पेंशन स्वीकृति आदेश, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण स्वीकृति आदेश और सामग्रियों का वितरण भी किया गया।