फरार गिरफतारी वारंट को दो दिवस में 07 आरोपी गिरफतार।

0
1142

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 14/10/23

 बालोद पुलिस ने जुआ खेलते 07 आरोपियों और सट्टा पट्टी लिखते 03 आरोपीयों को किया गिरफ्तार।

 जुआरियों से 8370 रू. एवं सट्टा पट्टी खाईवालो से लाखों की सट्टा पट्टी व नगदी रकम 5500 रू नगदी रकम को किया गया जप्त।

 अगामी चुनाव के मद्देनजर बालोद पुलिस हुऐ सक्त।

बालोद पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र कुमार यादव(भा.पु.से.) निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुषील कुमार नायक के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद को आगामी चुनाव होने के मददेृनजर जिले में अवैध शराब, फरार आरोपी, अवैध जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यावाही करने आदेश दिया गया है जिसके परिपालन में-

थाना बालोद के द्वारा दिनांक 13.10.2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम जुंगेरा, जगन्नाथपुर, डेंगरापार के पास सट्टा पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना- अपना नाम:-

01.भिमेष्वर साहू पिता हरख राम साहू उम्र 25 साल ग्राम डेंगरापारा थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी 01 नग डाट पेन नगदी रकम 1100 रू.बरामद कर अप.क्र 482/23 धारा 6 छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 2022 के तहत कायम किया गया है।

02.संजय उर्फ संजू गौतम पिता शंकर लाल गौतम उम्र 30 साल ग्राम जगन्नाथपुर थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी 01 नग डाट पेन नगदी रकम 1350 रू.बरामद कर अप.क्र 483/23 धारा 6 छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 2022के तहत कायम किया गया है।

03.भीषम साहू पिता डोमेन्द्र साहू उम्र 21 साल ग्राम जुंगेरा थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी 01 नग डाट पेन नगदी रकम 3050 रू.बरामद कर अप.क्र 484/23 धारा 6 छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 2022के तहत कायम किया गया है।

आरोपी का फोटो ग्राफ्स

 

भिमेष्वर साहू संजय उर्फ संजू गौतम भीषम साहू

जुआ की कार्यावाही

दिनांक 13/10/2023 के रात्रि में षिकारीपारा बालोद में जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना बालोद के द्वारा संयुक्त रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को मौके पर पकड़ा गया। मौके पर जुवारियों के कब्जे से 8370 रू नगदी रकम, ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया है, आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) सार्वजनिक छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाए जाने से थाना बालोद में अपराध क्रमांक 484/2023 का अपराध पंजीबद्व कर 7 आरोपीगण को गिरफतार किया गया।

आरोपी गणों का नामाः-

01.गोविन्द यादव पिता मन्नु लाल उम्र 30 साल सा.षिकारीपारा बालोद।

02.यषवंत देवागंन पिता स्व. लखन लाल उम्र 43 साल सा.षिकारीपारा बालोद।

03.यष परचानी पिता किषोर उम्र 26 साल सा. रेल्वे कालोनी बालोद।

04.विक्रम सिंह ठाकुर पिता चन्दन उम्र 24 साल सा.षिकारीपारा बालोद।

05.संतोष ठाकुर पिता उद्यसिंह ठाकुर उम्र 52 साल सा.षिकारीपारा बालोद।

06.कृष्ण मिनपाल पिता बिसउहा राम उम्र 48 साल सा.षिकारीपारा बालोद।

07.किशन साहू पिता अषोक साहू उम्र 30 साल सा.कुंदरूपारा बालोद।

 

विधानसभा चुनाव मिटिंग ग्राम कोटवारो का

आज दिनांक 14/10/2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद  जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुषील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद  प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बालोद रविषंकर पाण्डेय के द्वारा थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम कोटवार से अगामी चुनाव के सबंध में पुछताछ कर मिटिंग लिया गया व आदर्ष आचार संहिता का पालन कराने जानकारी दिया गया, एवं कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आता है या दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे।