- सांसद दीपक बैज और कांग्रेस नेता दिनेश यदु की टीम हुई सक्रिय
- बैज को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की पांच सीटों का दायित्व
- सह पर्यवेक्षक यदु को सौंपा गया है नाचन विधानसभा सीट का जिम्मा
जगदलपुर बस्तर के सांसद एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों के लिए मंडी जिले हेतु नियुक्त कांग्रेस पर्यवेक्षक दीपक बैज मंडी के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुट गए हैं. उन्होंने सह पर्यवेक्षक दिनेश यदु को मंडी के नाचन क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है. यदु बस्तर से गई टीम के साथ इस सीट के पार्टी प्रत्याशी नरेश कुमार के लिए बैक टू बैक प्रचार करते हुए लोगों से मिलकर समस्याओ को सुनते हुए कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं.
नाचन क्षेत्र में दिनेश यदु ने नुक्कड़ सभाएं ली. सभाओं में श्री यदु ने कहा कि जिस तरह हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजनाओं को विधायको और सांसदों ने ग्रामीण स्तर से लेकर सभी वर्गों तक पहुंचाकर निश्चित रुप से लोगों को लाभान्वित किया है. आप लोगों के सहयोग से हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और यहां भी विकास का छत्तीसगढ़ मॉडल देखने को मिलेगा और यह राज्य विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा. इस दौरान बस्तरिहा टीम के सदस्य अनुराग महतो, गणेश दुग्गा एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.