विद्युत मण्डल संविदा कर्मियों का कफन रखकर प्रदर्शन, कहा- सरकार व प्रबंधन ने जीतेजी मार डाला

0
230

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित रायपुर छग. में वर्षो से प्राण-प्रण से सेवा करने वाले संविदा कर्मचारियों ने 10 मार्च से जारी अनिश्चितकालिन आंदोलन 16 वें दिन अपने आपकों प्रबंधन व सरकार द्वारा जीते जी मार डालने की परिकल्पना करते हुए अपने दिवंगत साथियों के स्मृति को दृष्टिगत् रखकर 10 संविदा कर्मियों ने अपने शरीर को मृत काया मानकर कफन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर धरना स्थल बूढ़ातालाब में प्रदर्शन किया।

प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार झा ने आंदोलन का समर्थन करते हुए तपती धूप में अपने मान सम्मान की लड़ाई परिवार की सुरक्षा का संधर्ष निरूपित किया। विद्युत वितरण में अपने जान बाजी लगाने वालों को कोरोना काल व दुर्धटना में दिवंगत संविदा कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति न देने, दुर्धटना में धायल व विकलांग हो चुके कर्मियों को मुआवजा व रिक्त पदों पर नियमितिकरण न करने, मण्डल में रिक्त पदों की उपलब्धता होने के बाद भी सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी कर भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़िया सम्मान के लिए प्रांताध्यक्ष विवेक भगत, प्रदेष मंत्री प्रितेष साहू, उमेष पटेल महामंत्री, कमलेष भारद्वाज संयुक्त महामंत्री, अभिेषेक वर्मा प्रदेष कोषाध्यक्ष, के नेतृत्व बिगुल फुक दिया है।