साइबर फ़्रॉड की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बालोद पुलिस ने आहूत की बैंक मैनेजर की मीटिंग।

0
321

लोगों के पैसों की सुरक्षा ,पुलिस की प्राथमिकता।

पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के दिशा निर्देश पर आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी आर पोर्ते द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागृह में बालोद जिले के सभी बैंक के ब्रांच मेनेजर्स की मीटिंग आहूत की गई। मीटिंग में साइबर नोडल अधिकारी पोर्ते ने कहा कि साइबर ठगी के मामलों में बैंक के सभी ग्राहको का पैसा बचाना ,मीटिंग की पहली प्राथमिकता है । बैंको की सुरक्षा को अच्छा बनायें। बैंक और एटीएम पर गार्ड रखने ,बैंक के अलार्म सिस्टम को समय समय पर चेक करने ,सीसी टीवी कैमेरे को दुरुस्त करने ,छुट्टी के दिन बैंक की सुरक्षा व्यवस्था चेक करने बताया गया।

बैंक के सामने होने वाली उठाईगिरी,साइबर ठगी के मामले में साइबर सेल को त्वरित डेटा उपलब्ध कराने तथा गांव में स्थित बैंकों को थाना प्रभारी के साथ आपस मे सतत संपर्क में रहने के लिए निर्देशित किया।।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर ठगी के मामले मे ,बैंक एवं पुलिस के मध्य तालमेल की आवश्यकता होती है ,इस मीटिंग का उद्देश्य पुलिस एवं बैंक के मध्य समन्वय को स्थापित करना है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg

इस दौरान बैंक मैनेजरों ने भी अपने प्रश्नों के उत्तर जाने ।

मीटिंग में बालोद जिले के विभिन्न बैंको के लगभग 40 बैंक मैनेजर उपस्थित थे ।
साइबर सेल से साइबर सेल प्रभारी रोहित मालेकर निरीक्षक ,प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र व पुरन देवांगन आदि उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png